November 24, 2024

सीवरेज प्रोजेक्ट का असर:शहर के कई ईलाकों की नालियां सूखी,गन्दगी और बदबू से मिली निजात

रतलाम ,28फरवरी (इ खबरटुडे)। दिलीप नगर,अर्जुन नगर,अशोक नगर जैसे शहर के कई इलाकों में गंदगी और बदबू से भरी रहने वाली नालियां अब सूख चुकी है। इन नालियों में अब गंदगी की जगह सीवरेज प्रोजेक्ट की पाइप लाइन है और घरों से निकलने वाली सारी गंदगी इन पाईपों के जरिये आगे पंहुच रही है। हांलाकि इन पाइप लाइनों को आगे जाकर नालों में ही छोडा जा रहा है,लेकिन जल्दी ही इन सभी पाइप लाइनों को एसटीपी प्लान्ट्स से जोड दिया जाएगा।

शहर में शुरु हुए सीवरेज प्रोजेक्ट का शुरुआती असर अब नजर आने लगा है। शहर के महावीर नगर,नयागांव,इन्द्रलोक नगर,वीरीयाखेडी,विनोबा नगर,दिलीप नगर सिलावटों का वास,हिम्मत नगर और ओसवाल नगर जैसे इलाकों के तमाम घरों को सीवरेज लाइन से जोडा जा चुका है। शहर में कुल 43273 घरों में से सौलह हजार से अधिक घरों को अब तक सीवरेज प्रोजेक्ट से जोड दिया गया है।
इन सभी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को अब नालियों की गंदगी और बदबू से छुटकारा मिल गया है। नालियां जाम होने जैसी समस्याएं तो खत्म हुई ही है,नालियों में गंदगी समाप्त होने से अब मच्छर आदि की समस्या भी समाप्त हो गई है।

सीवरेज प्रोजेक्ट व्यवस्थित ढंग से पूरा हो जाने के बाद शहर की नालियों और बडे नालों में गंदा पानी और गंदगी बहना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और नालियों व नालों में सिर्फ बरसात का पानी बहेगा। नालियों और नालों की साफ सफाई भी बीतें निदों की बाते ंहो जाएगी।
रतलाम अमृत योजना के तहत प्रारंभ किए गए सीवरेज प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में मानिटरिंग एजेंसी वेपकोस के अधिकारियों ने बताया कि 136.67 करोड लागत के सीवरेज प्रोजेक्ट में अब तक करीब 87 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। शहर में डलने वाली कुल 273 किमी पाइप लाइन में से 256 किमी लाइन डाली जा चुकी है। इसी तरह घरों को जोडने वाली कुल 216 किमी लाइन में से 213 किमी लाइन डाली जा चुकी है।

शहर में दो एसटीपी प्लान्ट और पांच पम्पिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे है। इनमें से करमदी में 21 एसएलडी और खेतलपुर में16 एसएलडी क्षमता का एसटीपी प्लान्ट होगा। एसटीपी प्लान्ट का भी 82 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

समीक्षा बैठक में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने निर्देश दिए कि सीवरेज प्रोजेक्ट का काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाना चाहिए। सीवरेज प्रोजेक्ट के काम में लगी वेपकोस कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि 30 जून की समयावधि में सीवरेज प्रोजेक्ट को प्रारंभ कर दिया जाएगा।

You may have missed