November 22, 2024

रेल यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर :27 फरवरी से कई ट्रेने हो रही शुरू ,रतलाम समेत कई स्टेशनों पर ठहराव

09389/09390 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू ट्रेन का शुभारंभ (सामान्‍य ट्रेन)

रतलाम,24 फरवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्‍बेडकर नगर से रतलाम के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09389/09390 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू ट्रेन का परिचालन 27फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए डॉ अम्‍बेडकर नगर से रतलाम के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09389/09390 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू ट्रेन का परिचालन 28 फरवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09389 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम स्‍पेशल डेमू ट्रेन, 27 फरवरी से अगले आदेश तक तथा गाड़ी संख्‍या 09389 रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू ट्रेन, 28 फरवरी से अगले आदेश तक पूरी तरह आरक्षित ट्रेन के रुप में चलेगी।

गाड़ी संख्‍या09319/09320 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा स्‍पेशल मेमू का परिचालन पुन: आरंभ

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी वडोदरा-दाहोद-वडोदरा स्‍पेशल मेमू ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल या‍त्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09319/09320 वडोदरा दाहोद वडोदरा मेमू स्‍पेशल ट्रेन का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है । गाड़ी संख्‍या 09319 वडोदरा रतलाम स्‍पेशल मेमू 27 फरवरी, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09320 दाहोद वडोदरा स्‍पेशल मेमू 28 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

दाहोद-रतलाम-दाहोद, रतलाम-नागदा-रतलाम एवं नागदा-उज्‍जैन-नागदा स्‍पेशल मेमू का परिचालन पुन: आरंभ

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी दाहोद-रतलाम, रतलाम-नागदा एवं नागदा-उज्‍जैन मेमू स्‍पेशल ट्रेन 27 फरवरी से अगले आदेश तक चलेगी।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल या‍त्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल पर तीन जोड़ी स्‍पेशल मेमू गाडियों का परिचालन 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।

  1. गाड़ी संख्‍या 09381/09382 दाहोद –रतलाम- दाहोद स्‍पेशल मेमू – गाड़ी संख्‍या 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्‍पेशल 27 फरवरी, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम दाहोद मेमू स्‍पेशल 28 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी

गाड़ी संख्‍या 09383/09384 रतलाम-नागदा-रतलाम स्‍पेशल मेमू की समय सारणी – गाड़ी संख्‍या 09383 रतलाम नागदा मेमू स्‍पेशल गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09384 नागदा रतलाम मेमू स्‍पेशल गाड़ी 28 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09385/09386 नागदा-उज्‍जैन्‍-नागदा स्‍पेशल मेमू– गाड़ी संख्‍या 09385 नागदा उज्‍जैन मेमू स्‍पेशल गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09386 उज्‍जैन नागदा मेमू स्‍पेशल गाड़ी 28 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

गाडी संख्‍या 09317 वडोदरा-दाहोद स्‍पेशल मेमू का परिचालन पुन: आरंभ

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी वडोदरा-दाहोद स्‍पेशल मेमू ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल या‍त्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09317 वडोदरा दाहोद मेमू स्‍पेशल ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

You may have missed