November 22, 2024

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइड लाइन का पालन करने की अपील

रतलाम,23 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी कुछ समय में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में बढ़ौत्तरी हो रही है।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जरूरी है कि घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाये, सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, चेहरे से मास्क नहीं हटाये। विशेषकर बात करते समय मास्क लगाये रखें, सार्वजनिक जगहों पर दो गज की दूरी बनाकर रखें, सर्दी, खांसी, बुखार आने पर कोरोना की जाँच तुरंत करायें एवं अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें।

कलेक्टर श्री डाड ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण जिले में नहीं फैंले। संक्रमण से बचाव के कुछ बहुत ही आसान और सरल उपाय हैं लोगों को यह सुनिश्चित करना है कि मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक चीजों को ना छूएं, भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाएं और लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रहें।

You may have missed