कोविड-वैक्सीनेशन में छूटे कर्मियों का शीघ्र वैक्सीनेशन कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए
रतलाम,22 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कोविड-वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कलेक्टर गोपालचंद्र डाड द्वारा एक बैठक में की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के जो भी कर्मी टीकाकरण से छूटे हुए हैं, उनको वैक्सीनेशन सेंटर पर लाया जाकर टीका लगवाया जाए।
आलोट क्षेत्र की जानकारी में बताया गया कि अधिकांश राजस्वकर्मियों द्वारा टीका लगवा लिया गया है। कोटवारों का टीकाकरण बाकी है। रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के 251 राजस्वकर्मियों को टीका नहीं लगा है। जावरा में भी नगरपालिका तथा राजस्व विभाग के कुछ कर्मियों का टीकाकरण नहीं हुआ है। बाजना क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है।