“फॉर यू क्रिकेट क्लब ” द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पांचवे क्रिकेट मैच में रतलाम इंडियन के प्रदर्शन ने दर्शको को किया रोमांचित
रतलाम,21 फरवरी (इ खबरटुडे)। स्वर्गीय श्री उत्तम कुशवाह की स्मृति में फॉर यू क्रिकेट क्लब के द्वारा जिला स्तरीय पांचवी क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन आईटीआई ग्राउंड पर किया गया। इस अवसर पर ग्राउंड पर मौजूद दर्शक काफी रोमांचित दिखाई दिये।
इस अवसर पर आज बहुत ही रोमांचक मुकाबले में रतलाम इंडियन टीम ने यंग अम्बर को पराजित कर के विजेता रही. पहले टॉस जीतकर रतलाम इंडियन ने यंग अम्बर को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया /जिसमें जवाब में यंग अम्बर ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रनों का लक्ष्य दिया।
जिसके जवाब में रतलाम इंडियन के जेम्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच जेम्स रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ,विजय शाह द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों का आभार प्रिंस बना द्वारा माना गया।