Defalcation in Jaora : 38 गरीबों के हजारों रुपए ले भागा फायनेंस कंपनी का अधिकारी,पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
रतलाम,19 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में छोटी छोटी राशि जमा कर बचत करने वाले 38 गरीबों के साथ धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। निजी फायनेन्स कंपनी का एक अधिकारी 38 गरीबों द्वारा जमा कराए गए चौहत्तर हजार रे.से अधिक लेकर गायब हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेटिल क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड नामक निजी फायनेन्स कंपनी की जावरा शाखा का सामुदायिक सेवा अधिकारी रवि पिता रामकेश राठौर नि.टोंकखुर्द जिला देवास कंपनी में जमा कराए गए 74838 रु. लेकर गायब हो गया है। कंपनी की जावरा शाखा के प्रबन्धक गोविन्द विश्ïवकर्मा नि.सागर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि कंपनी का सामुदायिक सेवा अधिकारी रवि राठौड कंपनी सदस्यों द्वारा जमा कराए गए रुपए लेकर गायब हो गया है। उससे फोन पर भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने गोविन्द विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रवि राठौड के विरुद्ध भादवि की धारा 409 के तहत गबन का आपराधिक मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है।