November 22, 2024

सीधी बस हादसा : आज सुबह दो और शव मिले, 50 हुई मृतकों की संख्या

सीधी,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई। हादसे में अब तक 50 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। इनमें 24 पुरुष, 21 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।

बुधवार सुबह दो शव और मिले, वहीं एक लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली व सतना जिले के निवासी हैं। हादसा सुबह साढ़े सात बजे सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित पटना पुल के पास हुआ। बस सीधी से सतना जा रही थी। संकरी सड़क पर ट्रक से पासिंग लेते समय बस का पिछला पहिया फिसला और बस 22 फीट गहरी नहर में गिर गई।

चालक समेत सात लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाते ही सीधी और रीवा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम राहत कार्य में जुट गई। सतना-सीधी स्टेट हाईवे पर छुहिया घाटी में पांच दिन से लगे जाम के कारण बस चालक नहर के रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहा था। इससे बस नहर में चली गई।

You may have missed