विधायक श्री मकवाना ने इटावामाताजी में विधायक निधि से स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन किया
रतलाम,16 फरवरी (इ खबरटुडे)। ग्राम इटावामाताजी में शमशान घाट तक जानें वाली कच्ची सड़क बहुत खराब स्थिति में थी। विशेषकर बारिश के मौसम में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए आने-जाने मे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रिय विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप कुमार मकवाना को उक्त समस्या के समाधान हेतु मांग की। ग्राम इटावामाताजी में रोड़ से शमशान घाट तक यदि सी.सी. रोड़ का निर्माण हो जाए तो ग्रामीणों को सुविधा प्राप्त होगी ।
सरपंच ग्राम पंचायत, इटावामाताजी एवं ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक श्री मकवाना ने विधायक निधि से ग्राम इटावामाताजी मेन रोड से समशान घाट तक सी.सी. रोड निर्माण हेतु 05 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। उक्त कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
सरपंच ग्राम पंचायत, इटावामाताजी श्रीमती नन्दीबाई द्वारा उक्त स्वीकृत कार्य के भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राजेन्द्रसिंह लुनेरा, ईश्वरलाल पाटीदार, आनन्दीलाल राठौड़, धर्मेन्द्र पाटीदार उपस्थित रहे ।
ग्राम इटावामाताजी की सरपंच श्रीमती नन्दीबाई, पूर्व सरपंच दशरथ, ग्रामीणजन अर्जुन, विक्रमसिंह, भगवानसिंह, मांगूसिंह, अजय, अशोक, रवि, बालकृष्ण, ललीत, प्रहलाद भूत, हरिकिशन पटेल, भगीरथ, प्रदीप चेनसिंह, किशोरसिंह, गुलाबसिंह आदि द्वारा श्री मकवाना का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।