November 22, 2024

RATLAM:चांदी फिर 70 हजार के पार तो सोना 50 हजार के करीब

रतलाम,09 फरवरी (इ खबरटुडे)। मूल्यवान धातुओं के भाव में तेजी-मंदी का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को फिर भाव में तेजी आ गई। सोमवार की तुलना में चांदी में 1000 रुपये प्रतिकिलो और सोने में 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई। केंद्रीय बजट में ड्यूटी कम करने के बाद सोना-चांदी के भाव में गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर से तेजी का रुख बन रहा है। घट-बढ़ के कारण सराफा कारोबारियों और निवेशकों की चिंता बढ़ी हुई है।

लंबे समय से सराफा बाजार में छाई अनिश्चितता की धुंध छंटने का नाम नहीं ले रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल के चलते थोड़े-थोड़े अंतराल में मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में तूफानी तेजी-मंदी का दौर चल रहा है। सिस्टम और हजार के भाव में भी काफी अंतर आ रहा है। व्यवसायी ऋषभ संघवी के अनुसार मंगलवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 70100 रुपये और सोना के भाव 49400 रुपये रहे, जो सोमवार को क्रमशः 69100 व 48650 रुपये थे।

व्यवसायी प्रतीक जैन के अनुसार केंद्रीय बजट पेश होने के बाद चांदी में अचानक तेजी आई थी और भाव 73100 रुपये पहुंच गए थे। सोना गिरावट के बाद 50 हजार रुपये पर आ गया था। नौ दिन में चांदी में तीन हजार रुपये और सोने में 600 रुपये की गिरावट आई है।

You may have missed