Advocate Crime: अभिभाषक संघ से निष्कासित वकील के खिलाफ धोखाधडी और जालसाजी का मामला दर्ज होने की तैयारी
रतलाम,09 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ द्वारा निष्कासित एक वकील के खिलाफ धोखाधडी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की तैयारी है। पुलिस ने वकील को हिरासत में ले लिया है और प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वकील सिंह विजय यादव द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। धोखाधडी और जालसाजी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विजय सिंह यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्र अभी पूरी जानकारी नहीं दे रहे है,लेकिन इ खबरटुडे को मिली जानकारी के अनुसार,उक्त अभिभाषक के विरुद्ध भादवि की धारा 420,467,468 समेत कुछ अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभिभाषक ने जिला अभिभाषक संघ द्वारा उक्त वकील को निष्कासित किया जा चुका है। अभिभाषक संघ के सूत्रों के मुताबिक उक्त वकील ने अभिभाषकों के लिए निर्धारित कोड आफ कण्डक्ट का उल्लंघन किया था,जिसकी वजह से उसे संघ से निष्कासित किया गया था।