November 23, 2024

Delhi Fire Incidence: दिल्ली में दो अग्निकांड,हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग, 20 झोपड़ियां खाक,राजधानी के कोच में भी आग लगी

नई दिल्ली,07 फरवरी (इ खबर टुडे )। दिल्ली में दो अग्निकांड सामने आये है। पहली घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई जहा शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें 20 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक हो गईं। पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वही दूसरा अग्निकांड राजधानी एक्सप्रेस के कोच में हुआ। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों की नजर भी इसमें पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई और करीब 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।

दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली, जिसके बाद शुरुआत में दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उसने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

You may have missed