November 24, 2024

गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ने लगी किसानों की संख्या, बुलाई किसान पंचायत

टिकैत बोले-हम खाली नहीं करेंगे प्रदर्शन स्थल

नई दिल्ली,29जनवरी (इ खबरटुडे)। दिल्ली से सटी यूपी की गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। बीती शाम से यहां भारी गहमागहमी हुई। यूपी सरकार से मिले आदेश के बाद आला अफसर धरनास्थल खाली करवाना पहुंचे थे, लेकिन घंटों की भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार खाली हाथ लौट आए।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राकेश सिंह टिकैत ने खूब नौटंकी की। कभी धमकी दी तो कभी आंसू बहाए। बहरहाल, शुक्रवार दिनभर भी हंगामे के आसार हैं, क्योंकि रात में सुरक्षा बलों के हटने के बाद से मौके पर किसानों की संख्या बढ़ गई। माना जा रहा है कि आज भी भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे। देखना यह होगा कि पुलिस-प्रशासन का रुख क्या रहता है।

दिल्ली में आज की ट्रैफिक व्यवस्था
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि सिंघू, औचंदी, मंगेश, सबोली, पियाउ मनियारी सीमाएं आज बंद हैं। लामपुर, सफियाबाद, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खोली गईं हैं। DSIDC नरेला के पास NH44 से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 जाने से बचें। इसी तरह गाजीपुर बॉर्डर बंद है। एनएच 24, एनएच 9, रोड नंबर 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इलाके में ट्रैफिक बहुत भारी है।

राजनीति चमकाने की होड़, केजरीवाल ने पहुंचाया पानी का टैंकर
किसान आंदोलन के बहाने राजनीति चमकाने की होड़ एक बार फिर शुरू हो गई है। प्रशासन ने आंदोलनकारियों की पानी और बिजली की सप्लाय बंद की तो केजरीवाल सरकार ने पानी का टैंकर भिजवा दिया। वहीं आरएलडी नेता जयंत चौधरी और उनके पिता ने टिकैत का पूरा समर्थन करने की बात कही। प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार को किसान विरोधी बता दिया।

You may have missed