जन आंदोलन बनाने के लिए नशामुक्ति हेतु ऑनलाइन शपथ pledge.mygov.in पर हुई शुरू,अब तक 55 हजार से अधिक लोगो ने ली शपथ
रतलाम ,27 जनवरी (इ खबरटुडे)। नशामुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए नशामुक्ति हेतु , ऑनलाइन शपथ आज 27 जनवरी 2021 को संपूर्ण जिले में व्यापक स्तर पर pledge.mygov.in पर दिलाई जा रही है। इस हेतु सभी विभागों, आम जनों, धार्मिक सामाजिक, स्वैच्छिक संगठनों, आदि की सहभागिता से लक्ष्य निर्धारित कर विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा।
नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्वकीर्तिमान के लिए ज़िले के समस्त नागरिकों से ऑनलाइन शपथ लेने की अपील की हैं। शपथ लेने वाले नागरिक कलेक्टर जिला रतलाम के हस्ताक्षर से जारी ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे । जन-अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 55 हजार लोग शपथ ले चुके है। उक्त ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम आज रात 12 बजे तक जारी रहेगा।
ऑनलाइन शपथ हेतु
लिंक :
https://pledge.mygov.in/drug-free-mp-india/