November 22, 2024

सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस के ट्रकों को ट्रैक्टर्स से धकेला

नई दिल्ली,26 जनवरी (इ खबरटुडे)एक तरफ देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दूसरी ओर, इस अवसर पर नए कृषि कानूनों (New Agriculture Law) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. दिल्ली के 3 बॉर्डर से आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी है, लेकिन इसके पहले ही कानून-व्यवस्था तोड़े जाने की तस्वीरें आ रही हैं.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया. पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया. वहीं, टिकरी बॉर्डर पर भी कुछ किसानों ने रैली के वक्त से पहले ही बैरिकेड्स गिरा दिए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हालात को कंट्रोल करने में जुटी है.

पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है. लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं. किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर पहुंचेंगे.

सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड हटाकर किसानों का पहला जत्था तय समय से काफी पहले निकल गया है. माना जा रहा है कि ये लोग तय रूट से अलग हटकर दिल्ली में घुसने की तैयारी के साथ निकले हैं. किसानों के जिन वॉलंटियर्स को पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गई थी, वो भी पहले जत्थे के निकलने के काफी देर बाद सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए.

You may have missed