October 15, 2024

कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाली ट्रेक्टर रैली ,समापन पर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध और दिल्ली-पंजाब बॉर्डर पर 27 नवंबर से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेस ने ट्रैक्टर महारैली और महासभा का आयोजन रतलाम शहर में किया । रैली का नेतृत्व पूर्व मंत्री एवं सासंद सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व कृषि एवं प्रभारी मंत्री सचिन यादव, पूर्व केंद्रीयमंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया।

ट्रैक्टर महारैली की शुरूआत अलकापुरी चौराहे से हुई जहां पूर्व कृषि एवं प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने स्वयं ट्रैक्टर चलाया। उसी ट्रैक्टर में पूर्व मंत्री एवं सासंद सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व केंद्रीयमंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया, आलोट विधायक मनोज चावला, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ और भी सवार थे। सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने भी दूसरा ट्रैक्टर चलाया जिसपर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया बैठे थे। अन्य ट्रैक्टरों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सवार थे।

ट्रैक्टरों के पीछे बाईक पर सवार युवा और बुजुर्ग तथा महिलाएं भी हाथों में कांग्रेस का ­झंडा थामे निकले। रैली सैलाना बस स्टैंड, गायत्री टॉकीज रोड, शहर सराय, लोहार रोड, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, नाहरपुरा, कॉलेज रोड होते हुए दोबत्ती पहुंची।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन को कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। संबोधन समाप्त होने के बाद शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीनों कृषि अध्यादेश निरस्त करने की मांग की गई।

ये थे मौजूद….
प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं के साथ ही राजेश भरावा, जिपं उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, दिनेश शर्मा, फैय्याज मंसूरी, मंसूर अली पाटौदी, महेंद्र कटारिया, यास्मीन शेरानी, पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह ,आलोट से वीरेंद्रसिंह सोलंकी, प्रदेश महासचिव निजाम काजी, युसुफ कड़पा जावरा, सैलाना जगदीश पाटीदार, चैतन्य शुक्ला, जितेंद्र सिंह, जाहिद भाई, राजेश पुरोहित करमदी, शेरू पठान, भगवती पाटीदार, रामचंद्र धाकड़, सुशील नागर, दशरथ भाभर आदी मौजूद थे।

You may have missed