रतलाम :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद जिले में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान
रतलाम,15 जनवरी (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई। इस दौरान रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 9 बजे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।
जानकारी के अनुसार पुरे देश में एक साथ प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई। इस बीच रतलाम के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। रतलाम में सबसे पहले कोरोना का टीका सफाईकर्मी सुमित्रा को एनम जुबली रावत द्वारा लगाया गया। वही दूसरा टीका सीएचएमओ प्रभाकर ननावरे को लगाया गया और तीसरा टीका मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर नीलम चाल्स को लगाया गया। इसके बाद मेहरा नर्सिग होम के संचालक डॉक्टर अभी मेहरा तथा डॉली मेहरा को कोरोना टीका लगाया।
इस अवसर पर शहर विधायक चैतन्य काश्यप ,ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ,कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी समेत मेडिकल कॉलेज के डीन व डॉक्टर्स उपस्थित थे।