November 23, 2024

वन विभाग ने विवादित महिला वनपाल को बडनगर से हटाया

यह भी माना की विभागीय स्तर पर राजनैतिक दबाव के तहत पदस्थी हुई

उज्जैन,14 जनवरी (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। जिले के बडनगर तहसील में पदस्थ विवादित महिला वनपाल मनीषा गोस्वामी को अंतत: जांच के बाद हटाने के आदेश वनमंडलाधिकारी ने जारी किए हैं।सालों से वनपाल के विरूद्ध मय शपथ पत्र की गई शिकायतों को विभाग के अधिकारी दबाए बैठे थे।जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि वनपाल राजनैतिक दबाव के तहत बडनगर में फिर से पदस्थ की गई थी।

वनमंडलाधिकारी नरेन्द्र पण्डवा ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि आरामशीन धारकों तथा कमल जाटव, प्रचार सचिव (राष्ट्रीय पत्रकार एकता मंच) द्वारा की गई शिकायत की जांच के आधार पर इनकी पदस्थिति तत्काल प्रभाव से बड़नगर से विशेष कर्तव्य वनमण्डल, उज्जैन में की जाती है।

श्रीमती मनीषा गोस्वामी, वनपाल का मुख्यालय, उज्जैन रहेगा। आदेश में प्रकरण का संक्षिप्त विवरण देते हुए वनमंडलाधिकारी ने लिखा है कि वनमण्डल, उज्जैन के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र, बड़नगर में पदस्थ श्रीमती मनीपा गोस्वामी, वनपाल के विरूद्ध कमल जाटव प्रचार सचिव (राष्ट्रीय पत्रकार एकता मंच) क्षेत्रीय कार्यालय-26, एडव्होकेट चैम्बर, इन्दौर, प्रेस क्लब के सामने, इन्दौर द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसकी जांच अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा की गई। श्रीमती मनीषा गोस्वामी, वनपाल की जांच तत्कालीन वन अधिकारियों द्वारा भी की गई, जिसमें उनके द्वारा भी जांच प्रतिवेदन में श्रीमती गोस्वामी, वनपाल को बड़नगर से अन्यत्र पदस्थ करने का उल्लेख किया गया था।

श्रीमती गोस्वामी वनपाल को पूर्व में भी बड़नगर से अन्यत्र पदस्थ किया गया था, किन्तु श्रीमती गोस्वामी, वनपाल द्वारा राजनैतिक दबाव बनाकर कई बार अपनी पदस्थिति वापस बडनगर करवा चुकी है, जिससे बड़नगर के कार्यपालिक कर्मचारियों का मनोबल भी गिरता है एवं बड़नगर के आरामशीन धारकों का विभाग की कार्यशैली के प्रति अविश्वास निर्मित होता है।। दिनांक 07.12.2020 को बड़नगर के आरामशीन धारकों एवं कार्यपालिक कर्मचारियों के बयान समक्ष में लिपिबद्ध किये गये। बडनगर के समस्त आरामशीन धारकों एवं बड़नगर में पदस्थ स्टाफ के बयानों के आधार पर आदेश पारित किया गया है।

You may have missed