Ratlam/ फरियादी निकला आरोपी : खुद के वाहन को गायब कर चोरी की झूटी रिपोर्ट लिखवाने के लिए पहुंचा थाने
रतलाम ,13 जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के जीआरपी थाना में एक रोचक मामला सामने आया ,जहां चोरी के मामले में फरियादी निकल गया। मामले में फरियादी ने अपने चार पहिया वाहन को गायब कर उसकी चोरी होने की रिपोर्ट खुद ही जीआरपी थाने में लिखवाने के लिए पहुंच गया.
जानकारी के अनुसार रतलाम जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद आमीर शेख ने अगस्त माह में अपने चार पहिया वाहन की चोरी की सूचना दी थी। उक्त मामले में पुलिस को फरियादी के बयान और घटनास्थल की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस को संदेह उत्पन्न हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कही ,जिस पर फरियादी रेलवे जीआरपी पुलिस की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी और उसके बाद रतलाम एसपी को भी जीआरपी द्वारा एफआईआर दर्ज न करने की शिकायत कर दी।
उक्त मामले में खुलासा होने पर मामला कुछ और ही निकला। फरियादी ने अपने वाहन का बीमा क्लेम लेने के लिए वाहन की चोरी की झूठी कहानी बनाई थी, जबकि आरोपी ने खुद ही इंदौर में तीसरे व्यक्ति के पास अपना वाहन गिरवी रख रतलाम में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट और पुलिस को गुमराह करने की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।