November 23, 2024

रतलाम :बरबड़ मंदिर परिसर में मृत मिला बगुला,क्षेत्र में मंचा हड़कंप

रतलाम,11 जनवरी (इ खबर टुडे)। प्रदेश के कई जिले वर्तमान में बर्ड फ्लू के चपेट में आ चुके है। चपेट में आये जिलों में भारी मात्रा में पक्षी मृतक अवस्था में सामने आ रहे है। वही सोमवार को रतलाम शहर के बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में मृत बगुले को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मंच गया।

जानकारी के अनुसार बरबड़ हनुमान मंदिर के समीप उद्यान में सोमवार शाम को बग़ीचे में घूमने आये लोगो ने मृत पड़े बगुले की सूचना आसपास के लोगो दी। जिसके बाद बगुले की मौत बर्ड फ्लू की आशंका के चलते क्षेत्र में हड़कंप मंच गया।

उक्त मामले रतलाम पशु चिकित्सक प्रभारी उप संचालक डॉ डीके जैन ने बताया कि वर्तमान में अभी तक किसी भी क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। किसी पक्षी में अभी तक मौत का कारण बर्ड फ्लू स्पष्ट नहीं हुआ है। वही कुछ क्षेत्रों में जो मृत पक्षी मिल रहे है उनकी मौत का अन्य कोई कारण है। फिर चिकित्सक विभाग की टीम रतलाम के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पोल्ट्री फार्म पर पूरी तरह से निगरानी रखते हुए सैम्पलिंग कर रही है।

You may have missed