November 21, 2024

bird flu /सावधान :रतलाम जिले में पहुंचा बर्ड फ्लू , 12 कौवे मृत अवस्था में मिले: देखिये वीडियो

रतलाम,07 जनवरी (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के कई जिले बर्ड फ्लू के क़हर से जूझ रहे है। गुरुवार रतलाम जिले से भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की जानकारी समाने आ चुकी है। जिले में ब्लड फ्लू की दस्तक ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के आलोट में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिजली विभाग ऑफिस के पास मृत अवस्था मैं कौवे मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना मिले पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉक्टर सोनू पाटीदार ने बताया कि1 2 मृत कौवे मिलने की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है। मामले में उच्च अधिकारियो द्वारा आगे जैसे भी दिशा निर्देश होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जानकारी देते हुए डॉ डॉक्टर सोनू, बताया कि मंदसौर के बाद अब रतलाम जिले में मृत कौवे मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका है। जिसके के लिए एहतियात बरतना जरूरी है ,हालांकि यह घटना बिजली विभाग के पास की है तो कौवे की मौत का कारण विद्युत फाल्ट भी हो सकता है। लेकिन जिस प्रकार अन्य जिलों में मृत कौवे मिले हैं इसलिए हम चूक नहीं कर सकते, हमने 12 कौवो को डिस्पैच कर सैंपल जिले में भेज दिए है।

You may have missed