रतलाम : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी भूमि की अवैध खरीद-फ़रोख़्त पर रोक न लगने पर गुर्जर समाज ने कलेक्टर ऑफिस में किया घेराव
रतलाम,05 जनवरी (इ खबरटुडे)। गुर्जर समाज रतलाम ने बड़ी संख्या के साथ आज दोपहर में नवीन कलेक्टर ऑफिस पर इकठ्ठा हो कर मौन रूप से घेराव प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के समक्ष सुनवाई ना होने को लेकर रोष प्रकट किया।
ज्ञात हो की यह मामला गुर्जर समाज की नयागांव राजगढ़ स्थित देवरा देवनारायण कॉलोनी की रिक्त पड़ी भूमि की अवैध ख़रीद फ़रोख़्त को रोकने व समाज के देवरा देवनारायण धर्मराज ट्रस्ट के विधिवत चुनाव कराए जाने वाले है। समाज के पूर्व में दिए ज्ञापन में बताया गया की उच्च न्यायालय के आदेश भी चुनाव कराने के पक्ष में आ चुके है जिसे अभी तक संज्ञान में नहीं लिया गया है।
उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन है की इस मामले में जाँच की जाये व जाँच होने तक ट्रस्ट के बैंक खातों को सील किया जाए व जमीन की खरीदी बिक्री पर भी रोक लगाई जावे।
मामले में सुनवाई ना होने पर गुर्जर समाज ने आज बड़ी संख्या में सड़को पर उतर कर नवीन कलेक्टर परिसर का घेराव किया। जिसके बाद शहर एसडीएम ने धरना प्रदर्शन ना करने की बात कही और मामले को जल्द से जल्द निराकरण की बात कहकर समाजजनों को वापस रवाना किया।
शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने समाजजन के बीच चर्चा कर इस मामले को 1 महीने के भीतर समाप्त कर पूर्ण रूप से निष्पक्ष जाँच की बात कही। मौके पर थाना स्टेशन रोड़ प्रभारी किशोर पाटनवाला पुलिस जवानों के साथ उपस्थित थे।