सांसद श्री डामोर ने जिले में 7 करोड़ रुपए से अधिक लागत की चार नल जल योजनाओं का किया भूमिपूजन
रतलाम,05जनवरी (इ खबरटुडे)। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने मंगलवार को रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 7 करोड़ 33 लाख 82 हजार रूपए लागत की चार नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। जल जीवन मिशन के तहत योजनाएं आकार लेगी।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेंश मईडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता मुकेश मालवी, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.के. गोगादे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशी बाला सिंह, तहसीलदार रमेश मसारे, जिला सलाहकार पीएचई आनंद व्यास आदि उपस्थित थे।
इस दौरान सांसद श्री डामोर ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीणों किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं से आमजनों का जीवन बेहतर हो रहा है। सांसद ने ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश ठेकेदार को दिए तथा कहा कि यदि घटिया क्वालिटी पाई गई तो राशि वसूल की जाएगी।
क्षेत्रीय विधायक श्री मकवाना ने अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन मिशन से क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं से आम ग्रामीणजनों को अपने घर में आसानी से नल द्वारा जल सुलभ हो सकेगा, उनका जीवन आसान होगा। ग्रामीणजन भी इन योजनाओं के निर्माण पश्चात सतत मॉनिटरिंग एवं देखभाल में रुचि लेवे। जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा तथा ईश्वरलाल पाटीदार ने भी संबोधित किया।