November 23, 2024

विधायक काश्यप की पहल पर रेलवे की जमीन से बेघर हुए 5 हितग्राहियों को मिले अर्फोडेबल हाऊस,रजिस्ट्री के साथ सौंपी घर की चाबी

रतलाम,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्रकाश नगर में रेलवे की जमीन से बेघर हुए 5 परिवारों को देव उठनी एकादशी (छोटी दीपावली) के दिन विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर रजिस्ट्री के साथ अर्फोडेबल हाऊस के रूप में नया आशियाना मिल गया। रेलवे द्वारा बेदखली के नोटिस मिलने के बाद ही ये परिवार चिंताग्रस्त हो गए थे।

विधायक श्री काश्यप इसकी जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए और संबंधित परिवारों को नया आवास दिलाने में मदद की। पहले पंजाब नेशनल बैंक से हितग्राहियों को 1 लाख 80 हजार का लोन स्वीकृत करवाया गया। इसकी मार्जिन मनी जमा करवाने में भी चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन से प्रति हितग्राही को 10-10 हजार रुपए की मदद भी दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक के पांचों हितग्राही परिवारों को डोसी गांव में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की सह संयोजक श्रीमती अनिता कटारिया ने अर्फोडेबल हाऊस की रजिस्ट्री पश्चात गृह प्रवेश कराया। इस दौरान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बंटी बोहरा, कृष्णा सोनी आदि मौजूद थे।

गृह प्रवेश से पूर्व हितग्राहियों के आवास की रजिस्ट्री का कार्य सिटी इंजीनियर एस.सी. व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, एवं उप यंत्री मनीष तिवारी ने संपादित कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना में एएचपी घटक के तहत् सबसे पहले रजिस्ट्री कराकर आवास पाने वाले इन हितग्राही परिवारों में लक्ष्मी पति मोहित बौरासी, शोभा पति सोहनलाल राठौड़, मधुबाला पति राधेश्याम बौरासी, जया पति मनीष बौरासी तथा पिंकी एवं संदीप बौरासी के परिवार शामिल है।

हितग्राही परिवारों में नया आशियाना मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के बाद हितग्राही परिवारों ने विधायक चेतन्य काश्यप के प्रति आभार भी जताया। मनीष बौरासी ने कहा कि देव दीपावली के दिन हमारे परिवार का सपना पूरा हो गया है। इस सौगात के लिए हमारे परिवार विधायक श्री काश्यप के प्रति सदैव ॠणी रहेंगे।

132 हितग्राहियों की मार्जिन मनी जमा
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के तहत हितग्राही को 30 वर्ग मीटर में अर्फोडेबल हाऊस दिया गया है। इसकी लागत 7 लाख 85 हजार है और इसमें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 3 लाख की सब्सिडी दी गई है। नगर निगम द्वारा 2 लाख 85 हजार वहन किए गए हैं।

शेष 2 लाख रुपए हितग्राही अंशदान है। जिसमें 20 हजार रुपए की मार्जिन मनी भरने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शेष 1 लाख 80 हजार का लोन स्वीकृत किया गया है। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा प्रति हितग्राही 10 हजार रुपए मार्जिन मनी का सहयोग दिया जा रहा है। इससे अब तक 132 हितग्राहियों की मार्जिन मनी जमा हो चुकी है।

You may have missed