November 24, 2024

मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ

विधायक चैतन्य काश्यप ने फीता काटकर शुभारंभ किया

रतलाम,07 नवंबर (इ खबरटुडे)।रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड-मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था अब सतत एवं सुलभ रूप से होगी। कॉलेज परिसर में शनिवार को विधायक चैतन्य काश्यप ने ऑक्सीजन सप्लाई हेतु लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ फीता काटकर किया।

इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. शशि गांधी, एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत, कालेज अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता तथा कॉलेज के अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-वार्ड में मरीजों के लिए 220 ऑक्सीजन बेड व्यवस्था है। ऑक्सीजन सप्लाई हेतु बनाए गए प्लांट की क्षमता 10 हजार लीटर ऑक्सीजन की है।

You may have missed