November 22, 2024

एमपी बोर्ड mp board की दसवीं व बारहवीं परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

भोपाल,29 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू हो गए हैं। इस बार मंडल ने विद्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए जनवरी तक का समय दिया है, लेकिन जनवरी में फार्म जमा करने वाले विद्यार्थी को 10 हजार रुपये लेट फीस देनी होगा।

अभी तक दिसंबर तक का ही समय मिलता था। इस बार फार्म सामान्य शुल्क 900 रुपये के साथ 25 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक विलंब शुल्क दो हजार रुपये रहेगा। 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विलंब शुल्क 5 हजार रुपये रहेगा। एक जनवरी से 31 जनवरी तक विलंब शुल्क 10 हजार रुपये रहेगा।

गौरतलब है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। अब स्कूल में प्रवेशित नियमित प्रत्येक छात्र की नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन दर्ज कराना है। मंडल की परीक्षा के लिए केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया जा रहा है।

You may have missed