November 24, 2024

रतलाम: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,17 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम,15 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। गुरुवार को रतलाम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए बड़े स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दो दर्जन स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया है,वही 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता द्वारा रेंज में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत डीआईजी सुशांत सक्सेना के मार्गदर्शन और एसपी गौरव तिवारी के नेतृत्व में रतलाम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।

गुरुवार को पुलिस ने अलग-अलग 24 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने कुल 17 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए हैं। गुरुवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने 404 लीटर अवैध शराब जप्त की है। इसकी अनुमानित कीमत ₹52000 के लगभग है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10530 लीटर महुआ लहान भी नष्ट किया जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक है।

रतलाम पुलिस ने पिछले 6 माह में अवैध शराब के 903 प्रकरण बनाए हैं जिसमें 1040 लोग हिलाव अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

You may have missed