रतलाम :10 नए पॉजिटिव मिले, अब भी लोग कर रहे कोविड नियमों का उल्लंघन
रतलाम,13 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों से रतलाम में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है लेकिन मगलवार को भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 10 नये मरीज मिले है।
जानकारी के अनुसार रतलाम चौमुखी पुल के 75 वर्षीय पुरुष, इंदिरा नगर के 55 वर्षीय पुरुष ,काटजू नगर के 46 वर्षीय पुरुष तथा 54 वर्षीय पुरुष ,सकवाल नगर के 60 वर्षीय पुरुष ,लंबी गली की 82 वर्ष की महिला ,सैलाना जेल के 50 वर्षीय पुरुष, ग्राम तितरी की 25 वर्षीय युवती ,शिवगढ़ की 28 वर्षीय महिला ,ग्राम आंबापाड़ा की 25 वर्षीय युवती के सैंपल पॉजिटिव मिले है।