रतलाम:सांसद गुमानसिंह डामोर का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम,07 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। सांसद गुमानसिंह डामोर तीन दिवसीय दौरे पर 8 अक्टूबर को रतलाम आ रहे हैं। श्री डामोर 8 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे पलसोडा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पलसोडा से अंगेठी हथनारा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात करमदी रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर बने बगीचे का लोकार्पण करेंगे।
सांसद श्री डामोर दोपहर 1.00 बजे ग्राम नौगावां में सालाखेडी से भाटपचलाना तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक का भूमिपूजन तथा 2.00 बजे रतलाम में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सायं 5.00 बजे ग्राम बांगरोद में बरबोदना से बांगरोद तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 7.00 बजे रतलाम में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम रतलाम में ही करेंगे।
श्री डामोर 9 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे अमरगढ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 10.30 बजे ग्राम अमरगढ में पेयजल पाईप लाईन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.00 बजे ग्राम हिन्द्रावलकला में पेयजल पाईप लाईन के भूमिपूजन तथा दोपहर 1.30 बजे ग्राम सेमलखेडा में पेयजल पाईप लाईन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर 2.00 बजे ग्राम कांगसी (कुंवरपाडा) के लिए प्रस्थान करेंगे।
सांसद श्री डामोर दोपहर 2.30 बजे ग्राम कांगसी में पेयजल पाईप लाईन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 4.00 बजे रतलाम कलेक्टोरेट कार्यालय में डीएलसीसी, जिला जल एवं उपयोगिता समिति तथा सडक सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल होंगे। 7.00 बजे शासकीय निवास पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
श्री डामोर 10 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे ग्राम रावटी में रावटी से रानीसिंग तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा 2.00 बजे रावटी से हरथल के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे ग्राम हरथल में पेयजल पाईप लाईन का भूमिपूजन कर सायं 4.00 बजे ग्राम सुन्द्रेल में सुन्द्रेल से अमरपुरा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर 5.00 बजे ग्राम नाहरपुरा के लिए प्रस्थित होंगे। सायं 5.30 बजे ग्राम नाहरपुरा में स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सायं 6.30 बजे झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।