November 26, 2024

छिंदवाड़ा जिले में पुलिस पर पत्थर और लाठियों से हमला, थाना प्रभारी की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा,04 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। मोहगांव थाना क्षेत्र के जामलापानी गांव में शनिवार देर शाम को दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी और एक आरक्षक पर ग्रामीणों ने शराब पकड़ने की आशंका के चलते लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नागपुर के अस्पताल और आरक्षक को सौंसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में पुलिस ने 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम को मोहगांव थाना प्रभारी गोपाल घासले विवाद की सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक हरिशंकर बनके और आरक्षक नाथूराम कंगाली के साथ जामलापानी गांव पहुंचे थे।

थाना प्रभारी ने फरियादी सागर को प्रधान आरक्षक हरिशंकर के साथ पहले ही थाने भेज दिया था। इसके बाद वह आरक्षक के साथ बाइक से थाने लौट रहे थे, तभी अवैध शराब जब्त करने की आशंका के चलते 20 से अधिक लोगों ने उन्हें घेरकर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया।

आरक्षक ने किसी तरह सौंसर व मोहगांव थाने को सूचना दी। इसके बाद घायल हालत में दोनों को सौंसर अस्पताल लाया गया, जहां से थाना प्रभारी घासले की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया।

एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया आरक्षक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार सुबह तक 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है।

You may have missed