November 23, 2024

बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन

ग्वालियर,19 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जीवाजी विश्वविद्यालय ने बीकॉम प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। करीब 4 हजार विद्यार्थियों में से दो फेल हुए हैं, जबकि 4 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है। दो विद्यार्थियों का रिजल्ट विदहेल्ड है। रिजल्ट सतत मूल्यांकन (सीसीई) के आधार पर घोषित किया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मार्च में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। परिस्थितियों को देखते हुए स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से कराई गई, जबकि स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन की घोषणा की गई थी।

जेयू ने बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया है। रिजल्ट को फर्स्ट व सेकंड डिवीजन में विभाजित नहीं किया है। जेयू ने रोल लिस्ट जारी की है, इसमें दो छात्र फेल हुए हैं। उप कुलसचिव राजीव मिश्रा का कहना है कि फेल होने वाले छात्रों ने 20 के सतत मूल्यांकन की परीक्षा में भाग नहीं लिया होगा। कॉलेजों से जो नंबर प्राप्त हुए थे, उसके आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है।

बीए व बीएससी जनरल प्रमोशन
बीए व बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष व बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित करना शेष रह गया है। इन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के नंबर के आधार पर पास किया जाएगा।

तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से चल रही हैं। संग्रहण केंद्रों पर विद्यार्थियों ने कॉपियां जमा करना शुरू कर दी हैं। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को पिछली परीक्षा के आधार पर नंबर देकर पास किया जाएगा।

You may have missed