October 15, 2024

कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों को झूठा बताते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण

रतलाम,18 सितम्बर (इ खबरटुडे)।मेडिकल कॉलेज में बुधवार को हुए मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ा है। गुरुवार रात मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एकजुट हो गए और औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे। रात 1 बजे तक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई चलती रही। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बघेल ने बताया मेडिकल कॉलेज में बुधवार को मृतक के परिजन ने स्टाफ पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया था।

परिजनों ने डॉक्टरों के साथ विवाद भी किया। मामले में प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं से मेडिकल टीम का मनोबल कमजोर होता है, जो कि गलत है। मामले में प्रदेश स्तर पर चर्चा हुई है। औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई आरएस बरडे ने बताया केस दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की शिकायत पर आईए पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्य विक्रम तेनगुरिया निवासी मंदसौर के खिलाफ धारा 294 ,352 353 ,323 506 भादिव एंव धारा 3/4 मध्य प्रदेश चिकित्सको के सरंक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed