प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल
सवारी मार्ग में भक्तगणों ने जगह-जगह आरती उतार कर पुष्पवर्षा की
उज्जैन 28 जुलाई (इ खबरटुडे)। श्रावण शुक्ल द्वितीया सोमवार 28 जुलाई को प्रजा का हाल जानने के लिये भगवान श्री महाकालेश्वर निकले। श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण मास की तृतीय सवारी के अवसर पर सवारी मार्ग पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री महाकाल बाबा का दर्शन लाभ लिया। मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की और भक्तगणों ने आरती उतारी। श्रद्धालुओं के द्वारा सवारी में पालकी में विराजित चन्द्रमौलेश्वर, मनमहेश के रूप में हाथी पर विराजित एवं शिव ताण्डव रूप में गरूड़ पर सवार होकर प्रजा के हाल जानने के लिये निकले। सवारी निकलने के पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में पूजन-अर्चन कर कांधा देकर सवारी को नगर भ्रमण पर रवाना किया।
श्री महाकालेश्वर भगवान की पालकी जैसे ही सभा मण्डप से मन्दिर प्रांगण में आई, वहां पर पूर्व संभागायुक्त अरूण पाण्डेय ने पालकी को कांधा दिया। सवारी निर्धारित समय पर महाकाल मन्दिर से निकाली गई। सवारी जैसे ही बाहर मुख्य द्वार पर पहुंची सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा सवारी में विराजित भगवान महाकाल को सलामी दी गई। सवारी परम्परागत मार्ग से निकल कर शिप्रा तट रामघाट पहुंची। वहाँ पर शिप्रा के जल से जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया गया। पूजन-अर्चन के बाद रामघाट से पुन: श्री महाकालेश्वर मन्दिर की ओर अपने परम्परागत मार्ग से पहुंची।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में सभा मण्डप में पूजन-अर्चन के दौरान केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के अलावा विधायक बहादुरसिंह चौहान, इकबालसिंह गांधी, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, राजपालसिंह सिसौदिया, श्याम बंसल आदि उपस्थित थे। सवारी में साथ पूर्व संभागायुक्त अरूण पाण्डेय, कलेक्टर बी.एम.शर्मा, पुलिस अधीक्षक अनुराग, उपायुक्त प्रतीक सोनवलकर, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, धर्मप्राण जनता आदि उपस्थित थे।