स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को कोविड-19 के मद्देनजर आयोजित नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
कलेक्टोरेट में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली जावेगी
रतलाम,14 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते सीमित तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
उक्त सन्दर्भ में रतलाम जिला स्तर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा, सलामी ली जाएगी एवं राष्ट्रगान होगा। साथ ही कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को सुनने की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेंगी ।
प्रातः 8.40 बजे होगा कलेक्टरेट में ध्वजारोहण
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टरेट में प्रातः 8.40 बजे ध्वजारोहण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा किया जायेगा। इस दौरान सीमित संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उपस्थित लोगो से सोशल डिस्टेंस एवं मुंह पर मास्क लगाने के नियम का पालन करने के निर्देश दिये गये है।
शासन द्वारा जारी नवीन गाइड लाइन
-जिला स्तर पर, कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया जायेगा एवं सलामी ली जायेगी तथा राष्ट्रगान होगा। कलेक्टर कार्यालय के हाल में मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुनने की व्यवस्था की जायेगी।
-जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान होगा।
-पंचायत कार्यालय में सरपंच, प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान होगा।
-ऐसे जिला पंचायत ,जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत जहाँ निर्वाचित अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं है, वहाँ कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
-नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद कार्यालय में महापौर, अध्यक्ष (जहाँ र्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत है) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। शेष नगरीय निकायो में आयुक्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
-जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रातः 8.45 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाये जिससे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम सम्बोधन को सुना एवं देखा जा सके।
-सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रातः 8 बजे अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को सीमित संख्या में बुलाकर कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय गान होगा।
-जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा।
-स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जनसामान्य एवं स्कूली बच्चो को शामिल नहीं किया जायेगा।
-कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी।
-स्वतंत्रता दिवस पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाये।
-कार्यक्रम स्थल पर हेण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जायेगा ।