रतलाम : सुरक्षा देने वाली डायल 100 ही असुरक्षित , वाहन का एमडीटी ही चुरा गया बदमाश
रतलाम ,08 अगस्त (इ खबर टुडे)। प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु डायल-100 सेवा त्वरित प्रतिक्रिया हेतु जानी जाती है। लेकिन रतलाम जिले में सुरक्षा देने वाली डायल 100 ही असुरक्षित साबित हो गई। कोई अज्ञात बदमाश डायल-100 से 80 हजार कीमती एमडीटी ही चुरा गया।
पुलिस के अनुसार पिपलौदा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नादलेटा के नारायण मंदिर के पास खड़ी डायल-100 से कोई अज्ञात बदमाश डायल-100 से 80 हजार कीमती एमडीटी ही चुरा गया। फ़िलहाल पिपलौदा पुलिस उक्त घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी की लापरवाही पर छुपी साधे हुए है। पुलिस ने घटना के २०दिन बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार डायल 100 के प्रत्येक वाहन में एमडीटी उपकरण होता है। यह जीपीएस डिवाइस होकर विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक मिनी कम्प्यूटर है। जब भी कोई व्यक्ति किसी स्थान पर किसी घटना की सूचना भोपाल स्थित कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन पर देता है तब घटनास्थल के सबसे नजदीकी स्थल पर मौजूद डायल-100 वाहन को एमडीटी पर सूचना दी जाती है ।