December 25, 2024

चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी! ‘ड्रैगन’ को निशाना बनाने के लिए अमेरिका ने उठाए तीन बड़े कदम

trump

वॉशिंगटन,23 जुलाई (इ खबरटुडे)। अमेरिका और चीन के बीच शीत युद्ध चल रहा है. वैसे तो दोनों देशों के बीच तनातनी हमेशा से ही रही है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से तनाव काफी बढ़ गया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका को हराना चाहते हैं और डोनाल्ड ट्रंप चीन को अलग-थलग करने में लगे हैं और इस जंग में अमेरिका काफी हद तक सफल भी हो रहा है.

अमेरिका ने चीन के खिलाफ तीन बड़े कदम उठाये हैं. पहला, सैन्य घेराबंदी, दूसरा वाणिज्य दूतावास बंद करना और तीसरा चीनी हैकरों पर निशाना साधना. अमेरिका पूरे एशिया में अपनी सेनाओं की मौजूदगी बढ़ा रहा है. अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने इस योजना की रूपरेखा तैयार की है. अमेरिका नौसेना के जहाजों को एशिया भेज रहा है और ताइवान को हथियार उपलब्ध करा रहा है. दक्षिण चीन सागर और ताइवान के आसपास चीनी जहाजों की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए अमेरिका मजबूत गठबंधन बना रहा है.

एस्पर के मुताबिक, चीन की गतिविधियां पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर रही हैं और अमेरिका इसका मुकाबला करना चाहता है. अमेरिका की रणनीति का एक अहम हिस्सा भारत होगा. अमेरिकी रक्षामंत्री के निर्देशन में हाल ही में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट पर नौसैनिक अभ्यास किया गया। एस्पर ने कहा कि इस तरह की कवायद शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा हैं.

इसके अलावा, एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमेरिका ने बुधवार को चीन को 72 घंटे के भीतर ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि अमेरिका में चीनी प्रभाव के विस्तार के लिए यह दूतावास जासूसी को अंजाम दे रहा था. हालांकि, वॉशिंगटन ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी प्रदान नहीं की है, लेकिन वह चीन पर लगातार वाणिज्यिक और सैन्य सीक्रेट चुराने के प्रयासों का आरोप लगाता रहा है.

ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के आदेश के कुछ घंटों बाद चीनी राजनयिकों को कुछ कागजों को आग के हवाले करते देखा गया. इससे शक और गहरा जाता है कि वास्तव में चीनी दूतावास किसी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त था.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds