December 25, 2024

रतलाम:पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर चोरो ने किया लाखो के माल पर हाथ साफ़

thif rtm

रतलाम,20 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। चोरो में पुलिस का भय बिल्कुल ना के बराबर हो चूका है। जहा जिले में पिछले माह में एक दर्जन से भी अधिक चोरी की घटना हो चुकी है वही पुलिस अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की बीती रात पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर ही चोरो ने होटल पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखो के माल पर हाथ साफ़ कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले की सालाखेड़ी चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही चोरो ने एक होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात की जानकारी देते हुए वृद्धावन होटल के संचालक राकेश व्यास ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च से लगे लॉकडाउन से पहले ही वह अपने परिवार के साथ इस होटल में रहने के लिये आ गये थे। लॉकडाउन का पूरा समय अपने परिवार के साथ होटल में ही बिताया था।

राकेश व्यास ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई रविवार को रात्रि करीब 9 बजे पूरा परिवार प्रताप नगर स्थित अपने पुराने निवास पर आया था। अगले दिन मुझे भोपाल जाना था और घर पर श्रावण के दूसरे सोमवार को पूजा भी करना थी। इस लिए परिवार एक दिन पहले ही घर आ गया था। जब में अगले दिन भोपाल जाने के लिए सुबह 4 बजे कुछ सामान लेने लिए होटल पहुंचा तो वहां मेने देखा की होटल के सारे ताले टूटे हुए थे।

राकेश व्यास ने तुरंत उक्त घटना की सूचना सालाखेड़ी चौकी पर दी। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक ने मौके पर पहुच कर मुआयना किया इस दौरान होटल के सारे ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी।

मामले की गंभीरता को देखते पुलिस द्वारा होटल के पास स्थित बजाज शोरूम और अशोक लीलेंड कम्पनी के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला की रात करीब 12.30 बजे चार से पांच लोग होटल के अंदर जाते हुए दिखे और सुबह 3 बजे मोटर साईकल पर सवार होकर भार जाते हुए दिखे।

चोरी हुए सामान की सूची
2 मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की, एचपी कंपनी का भरा हुआ गैस सिलेंडर,डिजिटल कैमरा निकॉन का , नोकिया मोबाइल ,कॉपर इलेक्ट्रिक वायर 200 केजी , 5 हॉर्स पावर का पंप, 16,500 नगद ,ग़ल्ले से चांदी के 2 सिक्के ,दो सोने की चूड़ीया ,एक छोटा हार,एक चैन ,एक अंगूठी ,कान के करीब 65 ग्राम वजनी झुमके,एलुमिनियम सामान एवं एसी कॉपर का सामान आदि चोर चोरी कर गए। घटना के उजागर होने से लेकर शाम तक पुलिस चोरी हुए माल की स्पष्ट रकम बताने में असमर्थ दिखाई दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds