मुंबई के धारावी में टूटी कोरोना ट्रांसमिशन की चेन, WHO चीफ ने की तारीफ
नई दिल्ली,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख अधमॉन टेडरॉस ने कई देशों की तारीफ की है जिन्होंने कोरोना वायरस पर लगाम कसने में अच्छी सफलता पाई है. इन देशों में इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया के नाम हैं.
इसके अलावा एक नाम मुंबई स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्लम धारावी का भी है जिसका जिक्र टेडरॉस ने अपने संबोधन में किया और कोरोना वायरस के खिलाफ यहां चल रही कार्रवाई की तारीफ की.
WHO प्रमुख अधमॉन टेडरॉस ने कहा, (कोरोना वायरस को लेकर) कुछ देशों के उदाहरण दिए जा सकते हैं. इनमें इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया हैं. इनमें मेगासिटी मुंबई का खचाखच भरा इलाका धारावी भी है.
इन जगहों पर बड़े स्तर पर लोगों में जागरूकता का अभियान (कम्युनिटी इंगेजमेंट) चलाया गया. कोरोना वायरस की जो मूलभूत बात टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन से जुड़ी है, उसका पूरा ख्याल रखा गया. कोरोना के संक्रमण को रोकने और उसे खत्म करने के लिए हर बीमार आदमी का इलाज किया गया.