देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार, 39 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली,19 मई (इ खबरटुडे)।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 4970 नए केस सामने आए हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 134 रहा।
इस तरह देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,01,139 मामले सामने आ चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 3163 है। अभी तक 39,206 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से मिली सूचनाओं के मुताबिक देश में सोमवार को कुल 1,987 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 97,376 पर पहुंच गया। सोमवार को 66 लोगों की मौत हुई, जिसमें गुजरात में 35, दिल्ली में 12, बंगाल में 6, तमिलनाडु, पंजाब व मध्य प्रदेश में तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर में दो और असम व बिहार में एक-एक मौत शामिल है।
राजधानी दिल्ली में नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। सोमवार को 299 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं।