उज्जैन में एएसआई ने गोली मारकर दी जान, 19 मई को होनी थी शादी
उज्जैन,13 मई (इ खबरटुडे)।उज्जैन में पुलिस लाइन में पदस्थ एक उपनिरीक्षक ने मंगलवार देर रात सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर जान दे दी। बुधवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लाइन में पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्महत्या करने वाले उपनिरीक्षक का नाम दीपक वेद है। 19 मई को उसकी शादी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि रात में जब गोली चली तो उसकी आवास किसी को सुनाई दी थी या नहीं।