रतलाम : डॉयल 100 पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से प्रधान आरक्षक की मौत
रतलाम,07 मई (इ खबर टुडे)। देश वर्तमान में कोरोना वाइरस जैसी महामारी से लगातार लड़ रहा है। इस विकट परिस्थिति में देश के डॉक्टर्स ,नर्से ,सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवा देते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। इसी बीच रतलाम जिले में ड्यूटी पर पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार जिले के बडावदा थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी के बीच डॉयल 100 पर ड्यूटी दे रहे 61 वर्षीय प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर सक्सेना को अचानक सीने में दर्द हुआ और उनका स्वास्थ बिगड़ने लगा। साथ मौजूद अन्य साथियो ने भुवनेश्वर सक्सेना को तुरंत जावरा के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया जहां उनकी उपचार के दौरान दुःखत मृत्यु हो गई। डॉक्टरों दवारा मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
मृतक भुवनेश्वर सक्सेना मूलरूप से विक्रमगढ़ आलोट के रहने वाले थे और पिछले 30 वर्षो से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे। वर्तमान में 18 माह पहले से वह बडावदा थाना क्षेत्र अपनी सेवा दे रहे थे।