November 23, 2024

इंदौर :कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पुलिस अधिकारी की देर रात मौत

इंदौर,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर के पश्चिमी क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी की देर रात करीब ढाई बजे कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान एक बार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। इंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक होने पर जल्द ही उन्हें छुट्टी देने की तैयारी थी। शहर में वे पहले पुलिस अधिकारी थे, जो कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। इसके बाद उनके साथ रहने वाले एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस दौरान थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था।

तेजी से हुई रिकवरी
कोरोना वायरस इलाज के दौरान पुलिस अधिकारी(उम्र करीब 44 वर्ष) ने तेजी से खुद को रिकवर किया। जांच के दौरान दो बार उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस नेगेटिव आया। उनका स्वास्थ ठीक हो गया था, बस फेफड़ों के कमजोर होने की वजह से सांस लेने में थोड़ी दिक्कत थी। शनिवार-रविवार दरमियानी देर रात ढाई बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।

पुलिस अधिकारी के परिवार को 50 लाख और पत्नी को सब इंस्पेक्टर की पोस्ट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारी के निधन पर गहन दुख व्यक्त किया है उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने और दिवंगत अधिकारी की पत्नी को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापना की घोषणा भी की है।

डीजीपी ने थाने पहुंचकर बढ़ाया था उत्साह
पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीजीपी विवेक जौहरी इंदौर आए थे और फिर थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था। एसपी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी रोज उनसे फोन पर बात कर स्वास्थ्य का हाल जानते रहते थे।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पुलिस अधिकारी का यह इंदौर में पहला मामला था, इसके बाद पश्चिमी क्षेत्र के एक और पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद उनके थाने के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था।

You may have missed