November 24, 2024

शहर में वाहनों से सब्जियों की उपलब्धता कल से होगी शुरू,अन्य कुछ कार्यो के लिए सीमित समय के लिए छूट

रतलाम ,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर के आमजन हेतु मैजिक वाहनों द्वारा सब्जियों की उपलब्धता 19 अप्रैल से पुनः आरंभ कर दी जाएगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि शहर में वाहन प्रत्येक वार्ड में पहुंचेंगे। आलू, प्याज, लहसुन, अदरक का पैकेट पृथक से होगा। साथ ही हरी सब्जियों का पैकेट भी मिलेगा, प्रत्येक पाउच की कीमत 50 रूपए होगी।

अखबार का मासिक शुल्क वसूली के लिए वितरक हेतु समय निर्धारित
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार रतलाम जिले की राजस्व सीमा में अखबार का मासिक शुल्क वसूली के लिए वितरक अथवा एजेंट का समय निर्धारित किया गया है। उनको प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक अपने पाठकों तक जाने की छूट प्रदान की गई है। वितरक अथवा एजेंट को शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करना अनिवार्य होगा। वितरण अथवा एजेंट को परिचय पत्र गले में धारण करना होगा। वितरक को मास्क पहनना तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

सब्जी एवं फलों की होम डिलीवरी 19 अप्रैल से
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने धारा 144 के तहत संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत 19 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सब्जी एवं फलों की होम डिलीवरी किए जाने हेतु छूट प्रदान की गई है। सब्जी, फल के प्रतिदिन अनुसार भाव तथा वितरण क्षेत्र का निर्धारण संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

होम डिलेवरी हेतु किराना व्यापारियों की सूची
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोरोना वाइरस के संक्रमण व प्रभाव को रोकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए होम डिलेवरी हेतु किराना व्यापारियों को अधिकृत किया गया है, सूची निम्नानुसार है –

You may have missed