कोरोना से लड़ने के लिए एक्शन में मोदी सरकार, कैबिनेट मंत्रियों को दी राज्यों की जिम्मेदारी
नई दिल्ली,26 मार्च (इ खबरटुडे)।महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मोदी सरकार एक्शन में है. लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों को आने वाली वित्तीय दिक्कतों को दूर करने के लिए पहले सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया तो वहीं अब कैबिनेट मंत्रियों को राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है.
राज्यों में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो और लगातार फीडबैक लेने के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों को राज्य का प्रभारी बनाया गया है. इन मंत्रियों को राज्य के हर जिले के डीएम और अधिकारियों से रोज बात करनी होगी.
उन्हें जानना होगा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के क्रियान्वयन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही. वे ये भी जानेंगे कि लोगों को जरूरी सामानों की दिक्कतें तो नहीं हो रही. मंत्री ये भी जानेंगे कि जिले में कोरोना वायरस के कितने पॉजिटिव केस हैं. कितने क्वारनटीन में हैं.