आयुष औषधालय हतनारा में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु औषधि का वितरण एवं सतर्कता के उपाय बताये
रतलाम,19 मार्च (इ खबर टुडे )।आज पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है..और चिंतित होना भी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर बीमारी है। इसकी रोकथाम बहुत जरूरी है..जान है तो जहान है.. भारत मे कोरोना वायरस दुसरे पायदान से ही आगे नहीं बड़े उसके लिये सावधानी रखना होगी।
इस गम्भीर बिमारी की रोक थाम के लिये जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार आयुष औषधालय हतनारा में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु ओषधि वितरण किया।
औषधालय प्रभारी अनिल मेहता द्वारा बताया गया कि इस हेतु औषधालय में औषधि ( संशमनी वटी एवं त्रिकटु चूर्ण ) उपलब्ध है जिसका वितरण आज औषधालय पर किया गया है।इन औषधियों का वितरण औषधालय पर नियमित किया जायेगा।
आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिको को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है।