November 23, 2024

प्रभारी मंत्री सचिन यादव कल सैलाना व ताल में ऋण माफी पत्र करेंगे वितरित

रतलाम ,12फरवरी (इ खबर टुडे)। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में जिले के सैलाना तथा ताल के 5 हजार 69 किसानों को 28 करोड़ 47 लाख 49 हजार रुपए की कर्ज़ माफी का लाभ मिलने जा रहा है। 13 फरवरी गुरुवार को प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव सैलाना तथा ताल में सम्मान पत्र भेंट करेंगे।

फसल ऋण माफी पत्र वितरण करेंगे। सैलाना में प्रातः 11:30 बजे कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार ताल में दोपहर 2:00 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान लाभान्वित होंगे।

सैलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर तथा अध्यक्षता सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत द्वारा की जाएगी। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नम्रता जितेंद्र राठौर, सैलाना जनपद अध्यक्ष रूपजी भगोरा तथा बाजना जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर देवदा उपस्थित रहेंगी।

ताल में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सचिन यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक आलोट मनोज चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत डी.पी. धाकड़, सदस्य जिला योजना समिति राजेश भरावा उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि सैलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सैलाना तहसील के अलावा रावटी तथा बाजना तहसील क्षेत्रों के किसान कर्ज माफी से लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार ताल में होने वाले कार्यक्रम में ताल तहसील क्षेत्र के किसान लाभान्वित किए जाएंगे।

You may have missed