मुंबई एयरपोर्ट पर 11,093 लोगों की जांच, 21 में कोरोना वायरस जैसे लक्षण
मुंबई,05 फरवरी (इ खबर टुडे)। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगातार दूसरे देशों में फैलता जा रहा है। केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, 3 फरवरी तक मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 11,093 लोगों की जांच की गई।
11 हजार से ज्यादा लोगों की जांच
कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को लकेर 3 फरवरी तक मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 11,093 लोगों की जांच की गई। जिन लोगों की जांच की गई, उनमें से 107 महाराष्ट्र के थे, जिनमें से 21 लोगों में कोरोनो वायरस के समान लक्षण दिखाए दिए।
चीन के साथ मिलकर काम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि हम चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप पर चीनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे। अपने नागरिकों को वायरस से बचाने के लिए हमारा प्रशासन सभा आवश्यक कदम उठाएगा।
क्रूज के 10 यात्री वायरस से संक्रमित
जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग से जापान के योकोहामा में आए एक क्रूज जहाज में लगभग 10 यात्री कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को क्योदो न्यूज के हवाले से बताया कि जहाज में कोरोना बायरस से संक्रमित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल में कोई नया मामला नहीं, 2400 लोगों पर नजर
केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद अभी कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में 2,421 लोगों पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस से मिलते जुलते मामूली लक्षण मिलने पर कम से कम 100 लोगों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को उनके घरों में ही रखा गया है और उन पर नजर रखी जा रही है