जिले में पशुओ का टीकाकरण कार्य 15 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा
रतलाम,20 जनवरी ( इ खबर टुडे)। जिले में पशुओ की पैरो और मुंह में होने वाली बीमारियो के विरुद्ध टीकाकरण कार्य 15 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में वेक्सीन पहुंचाने व ग्राम अनुसार टीकाकरण कार्य योजना बनाने तथा टीकाकरण कार्य सम्पादित करवाने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देश दिए हैं।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. ए.के. राणा ने बताया कि जिले के समस्त गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण कार्य जिले के 3 लाख 22 हजार 618 गौवंश, 1 लाख 72 हजार 635 भैंस वंश, 3 हजार 245 भेड, 2 लाख 927 बकरी तथा 1 हजार 384 सुकर का टीकाकरण किया जायेगा। इस कार्य हेतु 71 विभागीय कर्मचारियों को जवाबदारी सौंपी गई है। जिले को 10 फरवरी तक टीका द्रव्य प्राप्त हो जायेगा।