गौशाला रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटने से बंद हुई भाजपा नेता की अवैध वसूली
रतलाम ,30 दिसंबर इ खबरटुडे।नगर सहित पुरे प्रदेश में चल रहे अतिक्रमण हटाने की मुहीम से कई नेताओ सहित दबगों की अवैध वसूली पर रोक लग गई है। ये लोग अपने क्षेत्रों खाली पड़ी जमींन को अवैध अतिक्रमण करने की अनुमति देकर खुले आम किराया वसूल करते थे। कई दुकानदारो से किराया अधिक लेकर उनके पक्के निर्माण भी करवा दिये है।जानकारी के अनुसार गोशाला रोड क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता मधु पटेल ने गोपाल गौशाला की दिवार के सहारें लगभग 12 घुमटियों को लगाने की अनुमति देकर कई वर्षो से इनसे किराया वसूल कर रहे है । कई दुकानदारों से भाजपा नेता एडवांस किराया भी ले रखा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कबाड़ के व्यापारी से पटेल कॉलोनी के मेने रोड पर ही अतिक्रमण करवाकर भाजपा नेता मधु पटेल ने उससे किराया वसूल करते है। उक्त नेता के बेटो के आपराधिक रिकॉर्ड होने के चलते कोई भी क्षेत्र रहवासी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराते है। मधु पटेल के बेटे गब्बू और पवन पटेल के खिलाफ नगर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।
लेकिन रविवार को राज्य शासन के निर्देश अनुसार माफिया के विरुद्ध अभियान के चलते इन नेताओ की कोई दादागीरी नहीं चली। कलेक्टर के निर्देशन में कार्यवाही के चलते गौशाला की दीवार से लगा हुआ अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण के रूप में 7 गुमटी एवं 5 पक्की दुकानें निर्मित थी।
गुमटियां रखकर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन की कार्यवाही के चलते मधु पटेल की होने वाली अवैध वसुली पर ब्रेक लग गया है। इस क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण गौशाला एवं पार्क के बीच में रोड पर वाहनों के लिए जगह बहुत कम बची थी। और यातायात बांधित होता था।