महाकाल की दान पेटियों से इस वर्ष 132 विदेशी मुद्राएं निकली
उज्जैन,28 दिसंबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। श्री महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न देशों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। दूसरे देशों से आने वाले श्रद्धालुजन विदेशी मुद्रा भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित करते है। जिसको मंदिर समिति बैंक में माध्यम से भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करवाती हैं।वर्तमान वर्ष में अब तक मंदिर प्रबंध समिति को गणना के दौरान दान पेटियों से 132 विदेशी मुद्राएं प्राप्त हुई है।
मंदिर प्रबंध समिति के लेखापाल विपिन ऐरन के अनुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की दान पेटियों में भारतीय मुद्रा के साथ-साथ अधिकतम 31 प्रकार की विदेशी मुद्राऍ वर्ष 2016 से 2019 तक प्राप्त हुई है। 2016-17 में 90 नग विदेशी मुद्राएं प्राप्त हुई थी, जिसकी भारतीय मुद्रा में मूल्य राशि रूपये 01 लाख 45 हजार 707 हैं।
इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में 155 नग विदेशी मुद्रा की भारतीय मुद्रा में मूल्य राशि रूपये 2 लाख 16 हजार 372 हैं । वर्ष 2018-19 मे 117 नग विदेशी मुद्रा प्राप्त हुए है,भारतीय मुद्रा में मूल्य राशि रूपये 01 लाख 11 हजार 127 हैं। वर्तमान वर्ष 2019 में 132 विदेशी मुद्राएं प्राप्त हुई है,नियमानुसार इसका भारतीय रूपए में परिवर्तन की प्रक्रिया की गई है।