November 23, 2024

रतलाम में 23 दिसंबर से होने वाले अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में शामिल होंगे देश भर से 10 हजार किन्नर

रतलाम ,20 दिसंबर (इ खबर टुडे)।शहर में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन की शुरुआत 21 दिसंबर शनिवार से होगी। सम्मेलन में देश भर के 10 हजार से अधिक किन्नर सम्मिलित होंगे। किन्नर की 11 सदस्यों की समिति सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रम तय कर कर काम करेगी। 21 व 22 दिसंबर को किन्नर रतलाम आएंगे ,जबकि 23 दिसंबर से सम्मेलन की शुरुआत माताजी को खिचड़ी का भोग लगाकर की जाएगी फिर किन्नर समाज के पंच खिचड़ी खाकर सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।

सैलाना रोड स्थित हीरा पैलेस परिसर में आयोजित सम्मेलन 31 दिसंबर तक चलेगा। प्रतिदिन कई कार्यक्रम होंगे शहर में शांति सद्भावना के लिए कलश यात्रा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम ,माता का जगराता, भंडारा व अन्य कार्यक्रम होंगे। किन्नर गुरु रजनी द्वारा अपने बेबीनंदा जागीरदार की स्मृति व आमजन द्वारा दिए जाने वाले नेग़ के बदले उनके परिवार की खुशहाली शांति की कामना के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन की व्यस्था के लिए 11 सदस्यों की समिति गठित की है जिसमें किन्नर गुरु रजनी बाई के अलावा बद्धू बाई शाजापुर ,बाहर बाई इंदौर ,शगुन बाई सनावद,रानी नयापुरा उज्जैन ,नर्मदा बाई महिदपुर,सलमा बाई बड़नगर, सोनिया बाई देवास, सपना हाजी इंदौर, अन्नू बाई सेंधवा, रेखा बाई खंडवा शामिल है इसके अलावा रतलाम किन्नर समाज प्रमुख एंव मुखिया शिवानी बाई जागीरदार और उनकी शिष्य कंगना और मुस्कान विशेष रुप से इस आयोजन में व्यवस्था संभालेंगे

देश भर से आएंगे समाज के लोग
किन्नर सम्मेलन में प्रदेश के अलावा मुंबई ,पुणे ,हैदराबाद ,जोधपुर ,अजमेर, मारवाड़ ,नागौर गुजरात के सूरत ,अहमदाबाद,राजकोट कच्छभुज व अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में किन्नर शामिल होंगे। किन्नर गुरु रजनी के अनुसार शहर में तीसरी बार किन्नर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पहला सम्मेलन गुरु बेबीनंदा बाई ने अपने परदादा की स्मृति में काफी समय पहले रखा था इसके बाद 2012 में और अब 2019 तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है।

You may have missed